Loading

प्राईवेट फाईनेंस कंपनी के कर्मी को पींटकर किया जख्मी

Share this post:-

अमरपुर थाना क्षेत्र के सादपुर गांव में कनेक्शन का पैसा लेने गये एक प्राईवेट फाईनेंस कर्मी को पींटकर जख्मी कर दिया गया। जख्मी कर्मी का उपचार अमरपुर के स्थानीय रेफरल अस्पताल में किया गया। मामले को लेकर जख्मी खगड़िया जिलान्तर्गत परबत्ता थानाक्षेत्र के कन्हैया चक गांव निवासी गौरव कुमार ने बताया कि अमरपुर शहर के लीची बागान स्थित आई आई एफ एल समस्ता फाईनेंस लिमिटेड में सीआरओ फिल्ड ओफिसर के पद पर कार्यरत हुं। हमारी कंपनी महिलाओं को ग्रुपिंग लोन देने का कार्य करती है। हमारी कंपनी से अमरपुर थाना क्षेत्र के सादपुर गांव निवासी मंटु राय की पत्नी नीता देवी ने ग्रुपिंग लोन लिया था। लोन का विगत छठ पर्व में ही एक किस्त नीता देवी के पास बकाया रह गया था। जिसका तकादा करने शनिवार के दिन मैं सादपुर गांव गया था। मुझे देखते ही नीता देवी का पुत्र रामजी राय गाली -गलौच करने लगा जिसका विरोध करने पर नीता देवी के पति मंटु राय लाठी डंडा से हमला करते हुए जख्मी कर दिया तथा रामजी राय ने मेरे जेब में रखे पांच हज़ार रुपये छिन लिये। मारपीट के क्रम में मेरे बैग में रखे मोबाईल एवं टैब टुट गया। पिड़ित जख्मी युवक ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Related Posts -