Loading

बाजार में लगी जाम से आम लोगों को हुई परेशानी

Share this post:-

अमरपुर शहर में शुक्रवार की दोपहर छोटी व बड़ी वाहनो की लंबी कतार लग गयी। जिस कारण करीब दो घंटे के जाम लग गया। जाम के कारण बाजार खरीदारी करने आये लोगों के साथ -साथ राहगीरों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ गया।करीब दो घंटे के बाद पुलिस कर्मियों की कड़ी मशक्कत से जाम को हटाया गया।बताते चलें अमरपुर बाजार में आये दिन आम लोगों को जाम से दो चार होना पड़ रहा है। जाम के कारण जहां राहगीरों एवं खरीदारी करने आये लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो वहीं दूसरी तरफ दुकानदारों को भी खासी परेशानी हो रही है। वर्षों से अमरपुर वासी जाम से निजात दिलाने के लिए जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा रहे है लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई हैं। अमरपुर विधान सभा के पुर्व विधायक दिवंगत जनार्दन मांझी ने अपने कार्यकाल के दौरान अमरपुर में बाई -पास निर्माण के लिए जोर -शोर से आवाज उठाई थी। लेकिन पुर्व विधायक के निधन से बाई पास निर्माण कार्य ठंडे बसते में बंद हो गया है। मजबुरन अमरपुर वासियों को आये दिन शहर में लगने वाली जाम से जुझना पड़ रहा है।

Related Posts -