Loading

सीएम योगी का एलान- अयोध्या में एक चौराहे का नाम होगा लता मंगेशकर, पीएम मोदी ने की तारीफ

Share this post:-

यूपी में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर प्रचार अभियान तेज है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लता मंगेशकर के नाम पर लता मंगेशकर अकादमी बनाने का एलान किया है. कासगंज की रैली में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लता मंगेशकर अकादमी बनाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी एलान किया है अयोध्या में भी श्री राम को चाहने वाले लता मंगेशकर के नाम पर एक प्रमुख चौराहे का नाम रखा जाएगा. यह सरकार का संकल्प है. हमें उन्हें सम्मानित करेंगे.उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान से पहले कासगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अयोध्या में भारत रत्न गायिका लता मंगेशकर के नाम पर एक ‘चौक’ रखा गया है. मैं सीएम योगी को फिल्म सिटी में संगीत के लिए लता मंगेशकर अकादमी स्थापित करने के लिए बधाई देता हूं. https://twitter.com/BJP4India/status/1492080110563848195?t=ihk8MScncrt3bJABRSGBpg&s=19
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन लता मंगेशकर जी का पैतृक आवास गोवा में हो, जो श्रीराम की भक्त हों, अयोध्या में चौराहे का नाम उनके नाम पर होगा. ये भारत की एकता है. मैं योगी सरकार को इस निर्णय के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं.उत्तर प्रदेश विधानभा चुनाव में गुरुवार को पहले चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है. पहले चरण में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए. अब दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को है. बता दें कि ‘भारत रत्न’ से सम्मानित जानी मानी गायिका लता मंगेशकर का मुंबई में 6 फरवरी रविवार को निधन हो गया था. सुरों की मलिका के निधन पर देश में 2 दिनों का राष्ट्रीय शोक भी घोषित किया गया था. पूरी दुनिया के दिलों पर राज करने वाली स्वरों की मलिका लता मंगेशकर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं.

Related Posts -