उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 58 सीटों पर वोटिंग के बाद राजनीति दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कासगंज की रैली में कहा कि जो रुझान आए हैं, वो ये बता रहे हैं कि पहले चरण में बीजेपी का परचम लहरा रहा है.पीएम मोदी ने कहा, ”कल यूपी में पहले चरण का मतदान पूरा हुआ है. लोगों ने भारी संख्या में घरों से निकलकर यूपी को सुरक्षित रखने के लिए, यूपी के विकास के लिए कमल को वोट दिया है. विशेष रूप से हमारी माताओं-बहनों-बेटियों ने जमकर मतदान किया है.’पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, ”बीजेपी परचम लहरा रही है. ये बात, जो घोर परिवारवादी लोग हैं, उन्हें भी पता चल गई है. इसलिए उन्होंने अभी से ही EVM पर, चुनाव आयोग पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है.” उन्होंने कहा कि कल दोपहर के बाद विपक्ष के नेताओं के जितने भी इंटरव्यू आए हैं, उसमें उनका चेहरा लटका हुआ है.प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी और योगी को जो आशीर्वाद और प्यार आप दे रहे हैं, उसने इन परिवारवादियों की नींद उड़ा दी है. कितनी कोशिश की, इन लोगों ने आपको बांटने की, जाति के नाम पर अलग-अलग करने की, लेकिन ये लोग फेल हो गए.पीएम मोदी ने कहा कि मैं यूपी के लोगों को सावधान भी करना चाहता हूं. ये परिवारवादी लोग इस समय इतने बौखलाए हुए हैं कि ठान कर बैठे हैं कि गरीब के लिए चल रही सारी योजनाओं को सबसे पहले बंद कराएंगे. इसलिए, ऐसे लोगों को कभी मौका मत देना. पीएम मोदी ने कहा आपने 2017 में जिन्हें सबक सिखाया, उन्हें अब लगा है कि विकास की बात किए बिना कोई चारा नहीं है. इसलिए उन्हें अब विकास भी याद आने लगा है.
Sorry, there was a YouTube error.
पहले चरण के चुनाव पर PM Modi बोले- जो रुझान आए हैं, वो ये बता रहे हैं कि बीजेपी का परचम लहरायेगा.
- k9bharat
- February 11, 2022
- 7:53 pm
- No Comments
Share this post:-
Related Posts -
Mr Fortune Casino – Free Spins & Promo Offers Exclusive Deal
December 24, 2025
Plinko Game: Win Big with this Exciting Casino Slot
December 24, 2025
Olympe Casino
December 24, 2025
Turinabol Injektionen voor Sporters: Wat je Moet Weten
December 24, 2025

