Loading

कटिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अपराध की योजना बनाते एक युवक को हथियार से साथ किया गिरफ्तार

Share this post:-

कटिहार जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नगर थाना एवं सहायक थाना पुलिस के संयुक्त प्रयास से गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात नगर थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार इलाके से एक युवक को एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम आकाश बताया जा रहा है। घटना के बारे में सदर डीएसपी ने बताया कि आकाश और उसके साथ मौजूद हर्ष नाम के युवक अपराध की योजना बना रहा था। इस दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए आकाश को गिरफ्तार किया है। जबकि हर्ष भागने में सफल रहा। पुलिस उसे भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार आकाश के पास पुलिस ने एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।

Related Posts -