Loading

मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत 343 गर्भवती महिलाओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

Share this post:-

अमरपुर शहर के स्थानीय रेफरल अस्पताल में बुधवार के दिन प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान योजना के तहत एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ दिप्ती सिन्हा, डॉ आरती ठाकुर, डॉ सुधा कुमारी, डॉ सदभावना सिंह आदी महिला चिकित्सकों के द्वारा 343 गर्भवती महिलाओं का बीपी, शुगर, युरिन, वजन, हेपोटाईटिस बी आदी की जांच किया गया। मौके पर सभी महिलाओं का ऐन्टिजेन एवं आरटीपीसीआर कीड से कोरोना जांच किया गया। साथ ही सौ महिलाओं को कोरोना का वैक्सीन का टीका दिया गया। मौके पर महिला चिकित्सक के द्वारा सभी गर्भवती महिलाओं को खान -पान समेत आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस मौके पर अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार चौधरी, डॉ अशोक कुमार साह, डॉ नवल किशोर साह, डॉ मयंक विधार्थी, डॉ पंकज कुमार, डाटा केयर अभिषेक कुमार घोष, रविन्द्र यादव उर्फ भोला, मोहम्मद बाबर समेत अस्पताल में पदस्थापित सभी एनएम व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Related Posts -