Loading

शराब को दवा की तरह लीजिये – जीतन राम मांझी

Share this post:-

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर नीतीश के शराबबंदी को ठेंगा दिखाते हुए शराब को खराब नहीं कहा है। उन्होंने कहा है कि शराब दवा की तरह लीजिए। बिहार के गया में तथाकथित नक्सलियों द्वारा की जा रही भारी मात्रा में अफीम की खेती पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा है कि इसकी जानकारी हमें नहीं है। इस विषय पर हम अधिकारियों से बात करेंगे। यह बातें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम पार्टी के सुप्रीमो जीता राम मांझी ने अपने विधानसभा क्षेत्र इमामगंज के भंगिया मध्य विद्यालय में गरीबों के बीच कंबल वितरण समारोह के दौरान कहीं। उन्होंने महागठबंधन में जाने से इनकार करते हुए कहा है कि तेज प्रताप यादव ख्याली पुलाव पकाते रहें। हम एनडीए को छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले हैं।

Related Posts -