Loading

बिहार का नम्बर वन बना समस्तीपुर सदर अस्पताल,पर सर्जन नहीं

Share this post:-

समस्तीपुर सदर अस्पताल का शल्य कक्ष (ओटी) बिहार में नंबर वन है। अत्याधुनिक सुविधा व साफ-सफाई को लेकर राष्ट्रीय स्तर का लक्ष्य प्रमाण पत्र भी पिछले दिनों दिया गया। लेकिन विडंबना यह है कि सदर अस्पताल में एक भी सर्जन कार्यरत नहीं है। इससे लाखों की लागत से तैयार किया गया अत्याधुनिक शल्य कक्ष महज शोभा का वस्तु बना हुआ है। सर्जन के अभाव में सदर अस्पताल में पिछले आठ महीने से सामान्य ऑपरेशन बंद है। सामान्य ऑपरेशन के लिए आने वाले मरीजों को रेफर कर दिया जाता है। या फिर मरीज किसी निजी नर्सिग होम में जाने को विवश होते हैं। ओटी में कई अत्याधुनिक सुविधा एवं उपस्कर का उपयोग भी नहीं हो पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण आधुनिक ओटी होने के बावजूद इसका लाभ यहां के लोगों को नहीं मिल पा रहा है।
अस्पताल में सर्जन कार्यरत नहीं है। जिसके कारण सामान्य ऑपरेशन बंद है। मरीजों की परेशानी होती है। इस संबंध में पूर्व में सीएस के स्तर से विभाग को भी सूचना दी गयी है। लेकिन अब तक सर्जन की पोस्टिंग नहीं हो पायी है।

Related Posts -