Loading

सेवानिवृत्त हुए समस्तीपुर के सिविल सर्जन डॉ सत्येंद्र कुमार गुप्ता, डीआईओ को प्रभार।

Share this post:-

समस्तीपुर सिविल सर्जन
डॉ. सत्येंद्र कुमार गुप्ता सहित चार स्वास्थ्य कर्मी सोमवार को सेवानिवृत हो गए। सभी को अलग-अलग हुए समारोह में विदाई दी गयी। सदर अस्पताल के पीकू वार्ड में सदर अस्पताल, सीएस कार्यालय एवं डीएचएस ने विदाई समारोह आयोजित कर सीएस डॉ. सत्येंद्र कुमार गुप्ता को विदाई दी।

वहीं एसीएमओ कार्यालय में कुष्ठ प्रभाग के मेडिकल अफसर डॉ. मंजू सहाय को विदाई दी गयी। जबकि सदर अस्पताल के ओपीडी में स्वास्थ्य कर्मी मो. एकरामूल एवं मलेरिया कार्यालय में कार्यरत हेल्थ एजुकेटर सुधीर कुमार को कर्मियों ने विदाई दी। मौके पर सीएस ने बताया कि नौकरी में जो भी कर्मी हैं, उन्हें निर्धारित तिथि में सेवानिवृत होना है। बेदाग सेवानिवृत होना हर कर्मियों की इच्छा होती है। समस्तीपुर की याद हमेशा रहेगी।

मौके पर डॉ डीके शर्मा, एसीएमओ डॉ. बीके सिंह, डीआईओ डॉ. सतीश कुमार सिंहा, डीएमओ डॉ. विजय कुमार, डीएस डॉ. गिरीश कुमार, डीपीएम एसके दास, डीपीसी डॉ. आदित्य नाथ झा, डीएएम अभिनय कुमार सिंहा, देवेंद्र कुमार यादव, ठाकुर नीलमणी, अजय कुमार, शांति भूषण सिंह, पुरुषोत्तम कुमार, रौशन कुमार, विश्वजीत रामानंद, डॉ. नागमणी राज, डॉ. मेराज, आलोक कुमार, सुमन कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Related Posts -