केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए आज सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करेंगी.
यह चौथा मौक़ा होगा जब निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. इस बार भी वह पेपरलेस बजट पेश करेंगी.
साल 2020 में निर्मला सीतारमण ने एक टैबलेट से बजट भाषण पढ़ा था. हालांकि 2018 में यह परंपरा आंध्र प्रदेश और असम में शुरू हो गई थी लेकिन केंद्र में टेक्नोलॉजी को अहमियत देते हुए 2020 में ही पेपरलेस बजट की शुरुआत हुई.
पहले वित्त मंत्री बजट दस्तावेजों के ब्रीफकेस में ले कर आते थे. लेकिन निर्मला सीतारमण 2019 में एक फाइल में बजट के दस्तावेज लेकर आईं. उस फाइल पर राष्ट्रीय प्रतीक छपा था.
1999 से पहले तक आम बजट शाम 5 बजे पेश होता था लेकिन 1999 में जसवंत सिंह ने यह परंपरा बदलते हुए सुबह 11 बजे इसे पेश करने की परंपरा रखी.
मौजूदा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2020 में जो बजट भाषण दिया था, वह अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण है.

