Loading

मंत्री के बेटे ने खेल रहे बच्चों किया हवाई फायरिंग

Share this post:-

प•चम्पारण के नौतन में बिहार सरकार के वन व पर्यावरण मंत्री नारायण साह के बेटे बब्लू ने दिखाई दबंगई । बगीचे में क्रिकेट खेल रहे बच्चों के साथ की मारपीट। मंत्री के बेटे का धौंस दिखाते हुए किया हवाई फायरिंग।एक बच्चा हुआ घायल।ग्रामीणों ने मंत्री के सरकारी गाड़ी से आये बेटे को खदेड़ा।सरकारी गाड़ी छोड़कर भागा मंत्री का बेटा।लोगों ने मंत्री लिखे नेम प्लेट को तोड़ा।घटना-स्थल पर पहुंची पुलिस।पुलिस ने मंत्री के बेटे के हथियार को किया जब्त।मौके से मंत्री का बेटा हुआ फरार। गोली से जनार्धन प्रसाद पिता लालबाबू प्रसाद हरदिया निवासी हुआ घायल जिसको ग्रिमिणो की मदद से भेजा गया बेतिया जीएमसीएच ईलाज हेतु ।

Related Posts -