Loading

बैट्री दुकान में आग लगने से लाखो कि क्षति

Share this post:-

साई इंटर प्राईजेज बैट्री दुकान के व्यवस्थापक हरेंद्र कुमार ने शनिवार को मुफस्सिल थाना में सनहा दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है जिसमें उन्होंने कहा है की दिनांक 21 जनवरी 2022 शुक्रवार कि रात्रि में मेरे बैट्री की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई जिससे दुकान में रखा सारा बैट्री जलकर राख हो गया, जो लाखो रुपये की लागत कि थी। उन्होंने बताया कि भाग्य अच्छा था कि किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई। हरेंद्र कुमार ने बताया कि आग लगने कि सूचना अग्नि शमन दस्ता को दी गई परन्तु उन लोगों ने घटना स्थल पर आना मुनासिब नहीं समझा। अगर ससमय अग्नि शमन दस्ता घटना के समय पहुंच जाती तो इतनी बड़ी क्षति नहीं होती। उन्होंने थाना अध्यक्ष से कहा है की सनहा दर्ज कर उचित लाभ दिलाने की कृपा करें।   

Related Posts -