Loading

कड़ाके की ठंड को देखते हुए अधिकारियों ने किया कंबल का वितरण

Share this post:-

*मानव सेवा से बढ़कर कोई दूसरा कार्य नहीं :एसडीएम*

अमरपुर शहर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए बाल संरक्षण ईकाई के प्रयासों से अनुमंडल पदाधिकारी डॉ प्रीती के द्वारा शहर के काशी खण्ड स्थित महादलित मोहल्ले के गरीब ,लाचार एवं नि:सहाय लोगो के बीच कंबल का वितरण किया गया। मौके पर बांका एसडीएम डॉ प्रीती ने बताया कि मानव सेवा से बढ़कर कोई दूसरा कार्य नहीं होता है। आज जिला के कई प्रखंड कड़ाके की ठंड के चपेट में हैं। जिला प्रशासन के द्वारा ऐसे गरीब, लाचार एवं असहाय लोगों के लिए प्रखंड कार्यालय में कंबल वितरण का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन कुछ लोग अपनी मजबुरी के चलते प्रखंड कार्यालय नहीं पहुंच पाते हैं। वैसे लोगों को चिह्नित करते हुए डोर टु डोर जाकर कंबल वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार के दिन अमरपुर बस स्टैण्ड के समीप स्थित काशी खंड महादलित मुहल्ले में छोटे -छोटे बच्चों समेत 38 महिलाओं एवं पुरूष के बीच कंबल वितरण किया गया। महादलित लोगों की मुलभुत सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए बिहार सरकार दृढ़ संकल्पित हैं। ऐसे और भी प्रखंडो का सर्वेक्षण किया जा रहा है जहां महादलित लोगो को ठंड से बचाव के लिए कंबल का वितरण किया जा सके। इस अवसर पर जिला संरक्षण बाल ईकाई के सहायक निर्देशक अजीत कुमार सिंह, बाल संरक्षण पदाधिकारी शंभु प्रसाद सिंह, अमरपुर अंचलाधिकारी प्रशांत कुमार झा, अमरपुर थानाध्यक्ष , राजद के पुर्व प्रखंड अध्यक्ष घनश्याम भगत, समाजिक कार्यकर्ता कोमल शर्मा, चाईल्ड लाईन टीम के सदस्य नितिश कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Posts -