Loading

वेंटिलेटर तोड़कर चोरों ने दुकान में किया सेंधमारी

Share this post:-

अमरपुर शहर के थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर अवस्थित एक मेडिकल दुकान का भैण्डिलेटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने नगदी समेत अन्य किमती सामान लुटकर फरार हो गया। मामले को लेकर पिड़ित हर्षित मेडिकल हॉल के प्रोपराईटर रमेश साह ने बताया कि मैं थाना के समीप स्थित डॉ आरती ठाकुर के डिसपेन्सरी परिसर में मेडिकल की दुकान चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता आ रहा हूँ। रोजाना की भांति शुक्रवार की रात्रि मैं अपना मेडिकल बंद कर अपने घर चला गया। शनिवार की सुबह जब दुकान खोलने आया तो देखा दुकान के उपर की भैण्डिलेटर टुटी हुई है। दुकान के अंदर जाने के बाद पता चला कि दुकान का काउंटर से 15 हजार नकद, दुकान में रखे डीभीआर, मॉनिटर एवं अन्य किमती सामान गायब है। पिड़ित दुकानदार ने मामले को लेकर थाने में लिखित आवेदन देकर चोरी हुई सामान की बरामदगी का गुहार लगाई है। बताते चलें पिछले तीन माह के अंदर अज्ञात चोरों ने शहर में दर्जनों घरों को अपना निशाना बनाते हुए लाखों रूपैये की किमती सामान, जेवरात एवं अन्य सामान की चोरी कर पुलिस को खुलेआम चुनौति दे रहे हैं। पिछले माह शहर के बीचो बीच स्थित सीताराम कानोडिया के बंद मकान से लाखों रूपैये की किमती गहने एवं अन्य सामान की चोरी कर फरार हो गये। बंगाली टोला स्थित सुभाष पंजियारा, प्रखंड कार्यालय परिसर के समीप स्थित पुराना अस्पताल परिसर में एक मकान समेत दर्जनों मकान का ताला तोड़कर, भिण्डिलैटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। सभी मामले में पिड़ित ने थाने में लिखित आवेदन देकर चोरी किये गये सामान की बरामदगी का गुहार लगाई है। लेकिन पुलिस एक भी घटना का उदभेदन नहीं कर पाई है। जिस कारण शहरवासियों के द्वारा पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर रहा है। बीते शुक्रवार की रात्रि थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर हुई चोरी की घटना ने पुलिस की सारे दावे की पोल खोल दिया है।

Related Posts -