Loading

लूट के दौरान एक की मौत और एक घायल

Share this post:-

औरंगाबाद में अपराधियों ने लूट के दैरान गोलीबारी की। जिसमें एक की मौत हो गई। घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के नानू बिगहा गांव स्थित बालूघाट की है। जहां लूटपाट के दौरान हुई गोलीबारी में एक की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया। घटना देर रात डेढ़ बजे के आस पास की बताई जा रही है। मृतक की पहचान मोहनियां जिले के बघनी गांव निवासी अनिल कुमार गुप्ता के रूप में की गई है। जबकि घायल की पहचान रोहतास के सियांवक गांव निवासी आनंद कुमार उर्फ मुन्ना के रूप में की गयी है।जानकारी के मुताबिक देर रात दस से बीस की संख्या में हथियारबन्द अपराधी घाट पर पहुंचे और कैश की मांग की। इसी दौरान मुन्ना की नींद टूटी और उसने विरोध किया तो अपराधियों ने लगातार तीन गोली चलाई जिससे एक की मौत हो गई। इसके बाद घाट पर अफरा तफरी मच गई। जिसको देखकर अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही दाउदनगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और घायल को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। घटना में पूर्व की विवाद भी सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Related Posts -