Loading

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत

Share this post:-

दीपनगर थाना क्षेत्र के भटबीघा गांव के तेलिया खंधा में गोईठवा नदी के पुल पर शनिवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी स्वर्गीय कैलाश तांती के पुत्र महेंद्र तांती के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि पिछले 25 वर्ष से महेंद्र तांती बिहारशरीफ स्थित पावर ग्रिड में माली का काम करते थे। आज सुबह वह अपने घर से साइकिल पर सवार हो पावर ग्रिड ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी क्रम में दीपनगर थाना क्षेत्र के गोईठवा पुल पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दीपनगर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि अधेड़ की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

Related Posts -