Loading

पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर युवक को पींटकर किया जख्मी

Share this post:-

अमरपुर थाना क्षेत्र के नकसोसा गांव में पंचायत चुनाव के रंजिश में एक युवक को पींटकर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर ज़ख्मी नकसोसा गांव निवासी रंजीत यादव ने बताया कि विगत 20 जनवरी की रात्रि करीब आठ बजे गांव के ही नव निर्वाचित पंसस के पति अश्विनी गुप्ता जबरन मेरे घर पर आकर गाली गलौच करते हुए कहने लगा कि पंचायत चुनाव में तुम दिलिप मंडल से पैसा लेकर उन्ही को वोट दिये हो और तुम सपरिवार मुझे वोट नहीं दिये अब तुम्हारा कोई काम नहीं करेंगे और तुम सब को बर्वाद कर देंगे। गाली -गलौच का विरोध करने पर अश्विनी गुप्ता लात घुंसे से प्रहार करते हुए जख्मी कर दिया। मामले को लेकर ज़ख्मी ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Related Posts -