आज जन अधिकार पार्टी के उच्चस्तरीय जांच दल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज गया में जाकर चंदौती की उस अबोध 6 वर्षीया बालिका से मिले जिसके साथ सामूहिक बलात्कार हुआ है। इस घटना पर काफी रोष प्रकट किया। इस जांच दल में शामिल पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू एवं युवा के प्रदेश महासचिव प्रशांत कुमार मोनू शामिल थे। इन नेताओं ने इस घटना पर तीव्र भर्त्सना करते हुए कहा कि यह इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना है। दुष्कर्मी मानसिक रूप से विक्षिप्त राक्षस या जानवर ही हो सकता है। उसकी दरिंदगी की सजा 15 दिनों के अंदर में फांसी के फंदे पर लटका कर दी जाए। इन नेताओं ने कहा कि समाज में कैसे हिम्मत होती है ऐसे लोगों को रहने की। हम लोग का मानना है कि प्रशासन की निष्क्रियता एवं न्याय मिलने में अत्यधिक विलंब होने से भी इस तरह के आपराधिक कुकृत्यों में दिनानुदिन बढ़ोतरी हो रही है।
जन अधिकार पार्टी के इन नेताओं ने आज बेलागंज के आड़त पुर गांव में जाकर वहां की घटनाओं के संदर्भ में ग्रामीणों से विस्तार से विचार-विमर्श किया तथा उनकी समस्याओं के स्थायी समाधान हेतु आगामी 2 मार्च को बेलागंज प्रखंड का घेराव करने का निर्णय लिया गया। इन नेताओं ने कहा कि प्रखंड के घेराव के कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी भी शामिल होंगे। इन नेताओं ने कहा कि भ्रष्ट पदाधिकारी एवं बालू माफिया के गठजोड़ की वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया है। आड़तपुर के लोग अपने जान और माल तथा गांव के कटाव को रोकने के लिए बालू के खनन एवं उठाव पर रोक लगाना चाहते हैं किंतु बिहार सरकार को अपनी भोली-भाली जनता की जान से ज्यादा कीमती बालू ही नजर आता है। सरकार की गलत नीतियों की वजह से ही इस तरह की वारदात राज्य में होती रहती है।
रिपोर्ट- अभिषेक कुमार
गया
Sorry, there was a YouTube error.
6 साल की बच्ची के रेप के ओरोपियों को सजा दिलाने के लिए सड़क पर उतरी जन अधिकार पार्टी
- k9bharat
- February 26, 2022
- 8:53 pm
- No Comments
Share this post:-
Related Posts -
إيبوتامورين (MK-677): الببتيدات الرائدة في كمال الأجسام
December 24, 2025
Applicazione di Sustanon: Guida e Informazioni Utili
December 24, 2025
Kupferpeptid GHK-Cu: Anwendung und Einnahmeempfehlungen
December 24, 2025
La Giusta Pianificazione per un Ciclo di Sviluppo Muscolare Efficace
December 24, 2025

