Loading

समस्तीपुर जिले में पुलिस के नए कप्तान के आने के बावजूद भी अपराधि बेलगाम।

Share this post:-

जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर ऐलौथ के उजियारपुर गेस्ट हाउस के नजदीक का है। जहां रविवार की देर शाम अपराधियों ने इंस्ट्राकार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ऑफिस को निशाना बनाते हुए 8 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने इंस्ट्राकार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस में हथियार के बल पर इस बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया और आराम से मुसरीघरारी की ओर फरार हो गए। इस दौरान अपराधियों नेदहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग भी की। आपको बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में मुसरीघरारी थाना क्षेत्र अपराधियों के लिए स्वर्गगाह साबित हो रहा है। पिछले कुछ वर्षों में इस क्षेत्र में हत्या और लूट की कई बड़ी घटनाओं को अपराधियों ने अंजाम दिया है। बावजूद इसके पुलिस ने इन घटनाओं से कोई सबक नहीं लिया, जिसका नतीजा सबके सामने है। और यही कारण है कि समस्तीपुर पुलिस की लुंज-पुंज कार्यप्रणाली का फायदा अपराधी उठा रहे हैं। जिले में नए पुलिस कप्तान आने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि जिले में घट रही अपराधिक वारदातों पर अब लगाम लग जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। पुलिस के कार्य करने पर बारीकी नजर रखने वाले लोगों के अनुसार जिले के नए पुलिस कप्तान अपनी टीम में जोश भरने में नाकाम साबित हो रहे हैं। और जिस कारण पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है। समस्तीपुर सदर अनुमंडल पुलिस भी अपने रूटीन वर्क के कोरम को पूरा करने के अलावा ऐसा कोई भी एक्स्ट्रा एक्टिविटीज करती हुई दिखाई नहीं पड़ी है जिससे अपराधियों के हौसले पस्त हो और आपराधिक वारदातों पर लगाम लगे। घटना की सूचना उपरांत वरीय पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर कैंप किए हुए थे।

Related Posts -