Loading

शिव पूजा मे ऊमरी श्रद्धालुओं की भीड़

Share this post:-

प्रखंड के घिवाही पंचायत के कामेश्वर नगर बजरंगबली मंदिर के प्रागंण मे सैकड़ों ग्रामीण कमरीया ने सद्धा पूर्वक महादेव भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया। पूजा अर्चना के दौरान सकिर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त किर्तन मंडली के द्वारा भोलेनाथ का भजन गायक कलाकार के द्वारा प्रस्तुत किया गया।उक्त बम पूजा सकिर्तन में सद्धालु भोलेनाथ की भजन से झूम उठे। बतादें कि प्रत्येक वर्ष माघ के अमावस्या का जल अभिषेक कर सुल्तानगंज से देवघर श्रीपंचमी को भोलेनाथ पर जलाभिषेक करते है।बम में जाने से पूर्व भोलशंकर का पूजा अर्चना बड़े ही धूमधाम से सद्धालुओं के द्वारा किया जाता है। उक्त बम पूजा में दुखा मुखिया, रामललित दास, सिकंदर मंडल, रमन जी मंडल, भातु पासवान, श्रवण मुखिया, लड्डू लाल मुखिया, रायबहादुर बम,अनोज बम,केदार बम समेत महिला बमभोली सैकड़ों की संख्या में मौजूद थी।

Related Posts -