Loading

शिक्षकों को गैर सैक्षणिक कार्य से मुक्त करे सरकार:संजीव

Share this post:-

सरायरंजन प्रखंड स्थित गंगसारा पंचायत के अहमदपुर स्थित सुरेश ठाकुर जी के दरवाजे पर राष्ट्र सेवा दल के बैनर तले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 74वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गंगसारा पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य बागी संजीव कुमार इन्कलाबी उर्फ “भाई जी” ने कहा की सरकार शिक्षकों के साथ नाइंसाफी कर रही है, सरकार शिक्षकों को गैर सैक्षणिक कार्यों से मुक्त करें। उन्होंने पिछले दिनों सरकार के द्वारा शिक्षकों को शराब पीने वाले को पकड़ने या पकड़वाने जैसी तुगलकी फरमान को दुर्भाग्यपूर्ण बतलाया। श्री कुमार ने कहा की सरकार अपनी मानसिक संतुलन खो चुकी है इसीलिए उलूल जुलूल आदेश जारी कर रही। उन्होंने स्थानीय विधायक सह वर्तमान शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी पर हमला बोलते हुए कहा की साहब आपके जापानी मॉडल स्कूल में शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं मध्य विद्यालय में भी शिक्षकों का अभाव है लेकिन उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगती है। साहब आखिर ये सब आइडिया लाते कहां से हैं? शिक्षकों से शराब पकरवाएंगे पुलिस छात्रों को और विधायकों को पीटेंगे वाह आपकी दिमाग की दाद देनी पड़ेगी। श्रद्धांजलि सभा में राजद के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अरविन्द कुमार सहनी,राजद नेता मुकेश झा,रायपुर बुज़ुर्ग पंचायत के राजद पंचायत अध्यक्ष कमल किशोर जी, गंगसारा पंचायत के राजद पंचायत अध्यक्ष कमलेश जी,अमलेश पासवान,वरिष्ठ समाजसेवी भोला दास,भूतपूर्व वार्ड सदस्य राम नरेश ठाकुर, किसान सलाहकार रामबाबू ठाकुर,भाजपा नेता दिनेश सहनी,अनिल सहनी,महेश सहनी,महेश राम,महेश्वर राम,मोहन पासवान,रामनाथ सहनी,बिंध्यावशिनी जी,भोला सिंह,छोटू कुमार,बुधन सहनी आदि सैंकड़ों लोग शामिल हुए।

Related Posts -