कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गोवा के कर्चोरेम में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव में लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच है. बाकी पार्टियां भी हैं, लेकिन उनमें कोई भी सरकार नहीं बना सकती है. राहुल गांधी ने दावा करते हुए कहा कि सरकार बनेगी तो कांग्रेस पार्टी की ही बनेगी. आप अपना वोट खराब मत कीजिए. राहुल ने कहा कि कांग्रेस की 30-35 सीटें आनी चाहिए.
राहुल गांधी ने कहा कि आपको गोवा की सरकार चुननी है. मैं चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी की सरकार जो बनने वाली है, वो किसी नेता, किसी एक व्यक्ति की सरकार न हो. मगर वो सरकार गोवा की जनता, गोवा के युवा, गोवा के किसान, मजदूर, छोटे दुकानदारों की सरकार हो. राहुल ने कहा कि जो भी निर्णय हम लेंगे वो हम आपसे पूछकर, आपसे बात करके लेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि गोवा के सामने 2-3 बड़ी समस्याएं हैं, जिनको आप मुझसे अच्छे से जानते हो. इनमें एक समस्या बेरोजगारी की है, ये पूरे देश की समस्या भी है. राहुल गांधी ने कहा कि मैंने संसद में अपने भाषण में दो देशों की बात की. मैंने कहा कि एक अमीर लोगों का हिंदुस्तान है, एक गरीब लोगों का हिंदुस्तान है. देश बंटता जा रहा है, एक तरफ चंद लोगों का हिंदुस्तान, एक करोड़ों लोगों का हिंदुस्तान है. हमें ऐसा हिंदुस्तान नहीं चाहिए. हमें ऐसा गोवा और हिंदुस्तान नहीं चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि रोजगार गायब हो गया है. दिल्ली की सरकार ने इन दुकानदारों पर आक्रमण किया. आप मुझे बताओ कि नोटबंदी से हिंदुस्तान की गरीब जनता को क्या फायदा हुआ. छोटे, दुकानदारों, किसानों और मजदूरों को चोट लगी. बैंक के सामने लाइन में किसी अमीर व्यक्ति को आपने देखा. किसी भी अरबपति को देखा. जीएसटी के जरिए छोटे दुकानदारों पर हमला किया गया.
राहुल गांधी ने कहा कि आज हिंदुस्तान में एक तरफ अरबपति और दूसरी तरफ बेरोजगारी है. हिंदुस्तान के 100 अमीर लोगों के पास इतना पैसा है, जितना देश की 40 फीसदी आबादी के पास है. राहुल गांधी ने कहा कि गोवा के बारे में आपको क्या समझाऊं. आप जानते हो कि टूरिज्म इंडस्ट्री के साथ क्या हुआ. आप जानते हो छोटे बिजनेस के साथ क्या हुआ. माइनिंग बैन से आपका नुकसान हुआ. राहुल गांधी ने कहा कि कानूनी तरीके से कांग्रेस पार्टी माइनिंग फिर से शुरू करेगी. बीजेपी के नेता कहते हैं कि माइनिंग शुरू करेंगे. फिर उन्होंने पिछले पांच साल में ये क्यों नहीं किया.
राहुल गांधी ने बीजेपी आरोप लगाते हुए कहा कि वो गोवा को कोल हब बनाना चाहते हैं. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में एक बार भी पर्यावरण का जिक्र नहीं किया. हम गोवा को कोल हब नहीं बनने देंगे. राहुल गांधी ने इस दौरान गोवा की जनता से कहा कि वो गोवा में न्याय योजना लागू करेंगे. गोवा के सबसे गरीब परिवारों को 6000 हजार रुपए महीना हम देंगे. 30 फीसदी महिलाओं को सरकारी नौकरी में आरक्षण देंगे. 500 करोड़ रुपए हम रोजगार पैदा करने के लिए रखेंगे. टूरिज्म सेक्टर को हम एक बार फिर से पुनर्जीवित करेंगे.

