भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड के चान्दचौर मध्य पन्चायत में सम्मेलन आयोजित कर प्रथम शाखा सम्मेलन कर 21 सदस्यीय शाखा कमिटी का किया गया गठन और राज कुमार चौरसिया चुने गए शाखा सचिव एवं रामाश्रय चौधरी चुने गए सहायक सचिव।
सम्मेलन का विधिवत उदघाटन करते हुए प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार ने कहा कि समाजवादी एवं साम्यवादी समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में पून्जीवादी एवं साम्राज्यवादी व्यवस्था सबसे बड़ा घातक एवं रूकावट है जिसका पहरेदार केंद्र की मोदी एवं राज्य की नीतीश सरकार बनी हुई है। जिसे भाकपा माले के नेतृत्व किसान एवं मजदूर जनसंघर्षों के बदौलत उखाड़ फेकेगी। उन्होंने जनता के हक-जनता तक पहुँचाने के लिए किसान मजदूर छात्र नौजवान एवं महिलाओं को सन्गठित करने का आह्वान किया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए माले नेता रेवती रमण चौधरी ने कहा कि दक्षिण के इलाके में भ्रष्टाचारियों, शराब माफिया और थाना के दलालों और ठेकेदारों के खिलाफ जन विद्रोह करने का ऐलान किया।
सम्मेलन में सी पी आई एम (माकपा) नेतृत्व के अकर्मण्यता और कार्यकर्ताओं के प्रति उपेक्षापूर्ण नीतियों के कारण एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ता माकपा छोड़ कर भाकपा माले के प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार के समक्ष माले की सदस्यता ग्रहण किया है। सम्मेलन में जन वितरण प्रणाली में धांधली, उपभोक्ताओं से अधिक राशि लेने, कम अनाज देने, आवास योजना में घूसखोरी बन्द करने, फसल क्षति पूर्ति की राशि आवन्टित करने धांधली सहित समाजिक सुरक्षा पेन्शन का भुगतान करने सहित अन्य मान्गो को लेकर जोरदार आन्दोलन चलाने का निर्णय लिया गया है। 21 सदस्यीय शाखा कमिटी का गठन किया गया है जिसके सचिव राज कुमार चौरसिया एवं सहायक सचिव रामाश्रय चौधरी चुने गए। सम्मेलन महेन्द्र चौरसिया, शन्कर साह, उमेश साह, रामाश्रय सिंह, अन्केश कुमार यादव, राम विनोद चौधरी, चन्दन ठाकुर, सन्जय कुमार चौधरी, जीवछ पासवान, रामाश्रय निराला, धनिक लाल महतो, पप्पू यादव, राम बलि सिंह, नवीनकुमार सिंह, सन्जय दास, प्रभु राय, उमाशन्कर साह, अक्लू महतो, सहित अन्य साथियों ने अपना अपना विचार व्यक्त किये। सम्मेलन की अध्यक्षता फूलटून ठाकुर ने की।
Sorry, there was a YouTube error.
राज कुमार चौरसिया सचिव एवं रामाश्रय चौधरी चुने गए सहायक सचिव–महावीर पोद्दार
- k9bharat
- February 15, 2022
- 6:20 pm
- No Comments
Share this post:-
Related Posts -
Casino MyStake – Premium online casino ervaring in Nederland
December 25, 2025
BetOnRed Online – Cassino com pagamentos rápidos e grandes prêmios 2025
December 25, 2025
Win Big with Hot and Cold Slots: A Sizzling Jackpot Adventure
December 25, 2025
Win Big with Hot and Cold Slots – Double Your Luck Today!
December 25, 2025

