Loading

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को सकुशल नि: शुल्क भारत लाने का प्रबंध करें मोदी सरकार- भकपा

Share this post:-

 

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को सकुशल नि: शुल्क भारत लाने का प्रबंध करें मोदी सरकार व यूक्रेन पर रुसी सैन्य आक्रमण और U S-NATO द्वारा पूर्वी यूरोप में विस्तार पर रोक लगाने की मांग को लेकर प•चम्पारण बेतिया समाहरणालय मुख्य गेट पर किया प्रदर्शन माले के दर्जनो कार्यकर्ता ।

 

—,हमें युद्ध नहीं, शांति चाहिए । रुसी राष्ट्रपति पुतिन होश में आओ  यूक्रेन पर मिलिट्री हमला बंद करो! यूक्रेन पर रुसी सैन्य आक्रमण और U S-NATO द्वारा पूर्वी यूरोप में विस्तार पर रोक लगाओ,भारत सरकार, रुस के द्वारा यूक्रेन पर मिलिट्री हमला के दरम्यान यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को सकुशल नि: शुल्क भारत लाने का प्रबंध करो आदि मांगो को लेकर आज भाकपा माले ने आज रेलवे स्टेशन से शांति मार्च निकाल कर जिला समाहरणालय गेट पहुचा जहां माले नेताओं ने सभा किया।

 

 

मार्च का नेतृत्व भाकपा माले के वरिष्ठ नेता सह किसान महासभा जिला अध्यक्ष सुनील राव, इनौस  जिला अध्यक्ष फरहान राजा, निर्माण मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष जवाहर प्रसाद ने किया।

 

इस अवसर पर  भाकपा माले के वरिष्ठ नेता सह किसान महासभा जिला अध्यक्ष सुनील राव ने कहा कि यूक्रेन की सीमाओं पर रूस द्वारा किया जा रहा सैन्य आक्रामकता का प्रदर्शन भारी चिन्ता का विषय है। वर्तमान संकट का हल यूक्रेनी जनता के आत्मनिर्णय के अधिकार का सम्मान करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से परस्पर बातचीत के द्वारा किया जाना चाहिए।

 

इस टकराव के समाधान की दिशा में रूस को यूक्रेन की सीमाओं से अपनी सेनायें तत्काल वापस बुला लेनी चाहिए और रूस एवं अमेरिका व नाटो को यूक्रेन में कोई भी हस्तक्षेप तत्काल बंद कर तनाव को कम करने लिये मिन्स्क—2 समझौते के आधार पर कूटनीतिक समाधान निकालना चाहिए।

 

 

Related Posts -