Loading

मोतिहारी में बेखौफ अपराधियो ने एक शिक्षक कि गोली मार हत्या कर दी

Share this post:-

मोतिहारी में बेखौफ अपराधियो ने एक शिक्षक कि गोली मार हत्या कर दी है घटना जिले के चिरैया थाना छेत्र के लालबेगिया बाजार की है । जहाँ पहले से कुछ हथियार बंद अपराधी घात लगाए हुए थे तभी रामविनय सहनी एक होटल में से नास्ता कर बेसिन में हाथ धोने गए तभी पहले से घात लगाए अपराधियो ने ताबतोड़ फायरिंग शुरू कर दिया जिसमें शिक्षक राम विनय साहनी बुरी तरह से घायल हो गए ।

घटना के बाद स्थानीय लोगो ने आनन फानन में उन्हें अस्पताल लाया लेकिन अस्पताल पहुचते ही राम विनय की मौत हो गई ।

घटना के बाद स्थानीय लोगो ने हंगमा किया जिसके बाद मौके पर पहुच पुलिस ने हंगामे को शांत कराया । साथ साथ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया है ।

वही इस मामले में मोतिहारी एसपी डॉ कुमार आशीष ने संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाई कि बात कही है ।

Related Posts -