Loading

मोतिहारी-केसरिया थाना का एसपी ने किया औचक निरीक्षण*

Share this post:-

मोतिहारी पूर्वी चंपारण पुलिस अधीक्षक डॉ0 कुमार आषिश ने बुधवार केसरिया थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष आवश्यक निर्देश हुए लंबित मामले की समीक्षा की। एसपी ने कहा कि आरोपी शराब कारोबारी का नाम थाने के दागी पंजी में दर्ज कर उस पर कठोर कार्रवाई करें। वहीं स्थानीय स्तर पर अवैध शराब निर्माण की सूचना थाने तक पहुंचाने की जिम्मेवारी चौकीदारों की होगी। अगर चौकीदार इसमें विफल होते है और उनके क्षेत्र में छापेमारी के दौरान शराब पकड़ी जाती है ।तो वैसे चौकीदार नपेंगे। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि आपराधिक घटनाओं पर रोकथाम के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। वहीं दियारा क्षेत्र में विशेष चौकसी रखने का निर्देश दिया। ताकि गंगा पार से आने वाले अपराधियों को पकड़ा जा सके। एसपी ने कहा कि आने वाले पर्व त्योहार पर शांति समिति की बैठक कर गाइडलाइन का पालन किया जाना है। वहीं लंबित संवेदनशील मामलों पर तेज गति से कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी का निर्देश दिया। एसपी पुलिस कर्मियों की समस्या से भी रू-ब-रू हुए।इस मौके पर चकिया डिएसपी,एसआई किशोर कुमार राय, अभय कुमार यादव, विरसा उड़ांव, संजय कुमार सिंह, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Posts -