Loading

मोतिहारी – आरटीआई कार्यकर्ता पुत्र ने की आत्महत्या ।

Share this post:-

मोतिहारी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट:-

मोतिहारी :- आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल के पुत्र रोहित ने आत्महत्या कर लिया है ।
घटना बीते देर रात्रि की है।रोहित ने पहले अपने शरीर पर मिट्टीतेल छिड़क लिया और अपने शरीर में आग लगा छत से नीचे छलांग लगा दिया । घटना के बाद घायल रोहित को परिवार वाले  आनन् फानन में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए जिसके बाद आज अहले सुबह रोहित की मौत हो गई ।
इस मामले में रोहित के बाबा विजय अग्रवाल ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कल रोहित अपने पिता के हत्यारों के गिरफ़्तारी के लिए एसपी से मिलने गया था पर उसकी मुलाकात एसपी से नही हुई जिसके बाद घर आते आते वह डिप्रेशन में आग गया जिसके बाद उसने आत्म हत्या कर लिया ।
वही विजय अग्रवाल खुद अस्पताल के कमरे में छुप एक विडियो जारी किया ही जिसमे वे आरोप लगा रहे है कि पुलिस उनसे अपने अनुसार आवेदन लिखवाने का दबाव दे रही है जिससे सुशासन की पुलिस पर एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है ।
इन सब के बीच आपको बतादें कि 24 सितंबर 2021 को हरसिद्धि प्रखण्ड कार्यालय गेट के पास आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल की दिन दहाड़े अपराधियों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी।परिजनों ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हरसिद्धि थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। घटना के बाद पुलिस अनुसंधान में कई लोगों के नाम सामने आए।जिसमें सात लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।लेकिन विपिन अग्रवाल के परिजन हरसिद्धि बाजार के कुछ अन्य भूमि माफिया और सफेदपोश लोगों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।जिसे लेकर कई बार विपिन के परिजन अधिकारियों के यहां गुहार लगा चुके है।साथ हीं कई बार वे लोग सड़क पर भी उतरे।

पर उन्हें न्याय नहीं मिला जिसके बाद आज विपिन अगरवा का पुत्र रोहित ने पुलिस के कार्यशैली से अजीज आकर आत्महत्या कर लिया है ।

घटना के बाद पुलिस की बेचैनी बढ़ गई है

Related Posts -