Loading

मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के चौर में एक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी,परिजनों ने हत्या की आसंका जताई।

Share this post:-

समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना अंतर्गत बालाताल चौर मैं एक युवक की लाश पानी में तैरते हुए मिली है , मृतक की पहचान संजय सिंह पिता झगड़ु सिंह के रूप में की गई है जो फतेहपुर पंचायत के रहने वाले बताए जा रहे , वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को ग्रामीणों के सहयोग से पानी से निकाला है लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने फतेहपुर जामुन चौक एनएच जाम कर दिया है , भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने हत्याकांड की निंदा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

Related Posts -