पटना, 10 फरवरी 2023 :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ‘समाधान यात्रा’ के क्रम में मधेपुरा जिले में विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रही विकास योजनाओं का जायजा लिया। कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के पश्चात् मुख्यमंत्री जजहट सबैला पंचायत के वार्ड नंबर- 06 पहुँचे, जहां उन्होंने विभिन्न योजनाओं का अवलोकन, निरीक्षण और उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कचरा प्रसंस्करण इकाई का भी उद्घाटन किया। इसके पश्चात् उन्होंने जजहट सबैला पंचायत के ही झिटकिया गाँव में जीविका दीदी द्वारा संचालित पुस्तकालय का उद्घाटन किया। साथ ही जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत पोखर एवं विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक कल्याण योजना के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहन योजना के तहत चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री मुस्लिम परित्यक्ता/तलाकशुदा महिला सहायता योजना के तहत लाभुक को भी मुख्यमंत्री ने चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना के तहत लाभुकों को निःशुल्क बैटरी चालित ट्राई साइकिल वितरित किया गया। मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत लाभुक को प्रोत्साहन राशि के साथ ही सावधि जमा प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा महिला उद्यमी योजना अंतर्गत श्रीमती प्रीति गोपाल को मखाना प्रोसेंसिंग यूनिट लगाने के लिए 10 लाख रूपये की राशि प्रदान की गयी । यह मखाना प्रोसेंसिंग यूनिट राष्ट्रीय राजमार्ग- 107 पर राजपुर में स्थित है। मुख्यमंत्री को उद्यमी श्रीमती प्रीति गोपाल ने मखाने की माला पहनाकर एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर उनका अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री
कन्या उत्थान योजना अंतर्गत लाभुकों को देय राशि का चेक प्रदान किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया एवं लगाये गये स्टॉलों का भी मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सिंहेश्वर में संचालित प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण की इकाई, उदाकिशुनगंज में प्रशासनिक पदाधिकारियों के आवास के निर्माण कार्य, अवर निबंधन कार्यालय उदाकिशनगंज के कार्यालय भवन, जिला निबंधन कार्यालय मधेपुरा, राजकीय अंबेदकर आवासीय बालिका 10+2 विद्यालय मुरलीगंज के भवन निर्माण के कार्य का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया ।

