Loading

मनरेगा कार्य में गड़बड़ी की शिकायत पर सोमवार को लोकपाल राकेश कुमार ने जांच किया।

Share this post:-

भारत सरकार की सबसे ज्यादा जन लोक कल्यानकारी मेंसबसे बेहतर था ग्रामीण क्षेत्रो केलोगों की आर्थिक उन्नति के लिए लेकिन भ्रस्ट अधिकारी कर्मचारी की वजह से लूट का अड्डा बन गया है।फर्जी लोगो केनाम पर पैसे कि निकासी फर्जी जॉब कार्ड और मशीनों से काम करवाना मनरेगा कर्मी p o मुखिया वार्ड सदस्य की मिली भगत ने इस योजना को पूरी तरह बर्बाद कर दिया जांच के नाम पर खाना पूर्ति और सब ले देकर गलत को सही करके मैनेज कर देता है।
बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के महिसारी वार्ड 14 में मनरेगा कार्य में गड़बड़ी की शिकायत पर सोमवार को समस्तीपुर के लोकपाल राकेश कुमार ने जांच किया। लोकपाल कार्यालय में महिसारी निवासी उदय कुमार राय की शिकायत की जांच लोकपाल ने किया। शिकायत में अधिकांश मामले मनरेगा से जुड़ी हुई थी। जिसमें ब्रम्हस्थान में मनरेगा चबुतरा का घटिया निर्माण, महिसारी प्राथमिक विघालय से भेड़ा पोखर तक आधा अधूरा नाला बनाकर राशि निर्गत करने की शिकायत के साथ पशु शेड निर्माण से जुड़े मामले की जांच की गई। लोकपाल शिकायत की भैतिक सत्यापन करने के साथ शिकायतकर्ता तथा ग्रामीण व मुहल्ले के लोगो से इससे संबंधित जानकारी विस्तार से लिया। जांच स्थल पर मौजूद स्थानीय मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधियों से भी आवश्यक जानकारी ली गई। जांच के दौरान काफी संख्या में महिला पुरूष ग्रामीण जामा हो गए। लोगों ने विकस कार्य में हुई धांधली के खिलाफ खुकर अधिकारी के सामने सारी बाते रखी। मौके पर मुखिया श्रवण पासवान, दरोगा प्रियंका कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Posts -