किसान यूनियन के सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सदर तहसील अध्यक्ष प्रताप सिंह प्रधान के नेतृत्व में सदर तहसील पर धरना प्रदर्शन किया और 31 जनवरी को विश्वासघात दिवस के रुप में मनाया। इस मौके पर भाकियू नेताओं ने तहसील में एसडीएम कार्यालय पर तालाबंदी भी की। इस मौके पर धरने प्रदर्शन में किसानों के अराजनैतिक दल भाकियू के मंडल महामंत्री सरदार गुरमेल सिंह बाजवा ने सरकार को वोट की चोट पर जवाब देने की अपील करते हुए कहा कि बहुत सोच समझकर बटन दबाना, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को एक हाथ में चावल ओर एक हाथ में अन्न लेकर अन्न संकल्प करवाकर पूरी मीडिया के सामने उनसे वादा करवाया है कि 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे, किसानो का kcc ब्याज मुफ्त होगा, ऐसी बहुत सारी शर्तें रख कर किसान यूनियन उनके गठबंधन के साथ लगी है और हमारे चौधरी राकेश टिकैत आने वाले समय में गठबंधन के साथ हैं चौधरी नरेश टिकैत ने भी कहा, आपको सबको पता है।
अब एक तरफ तो चौधरी नरेश टिकैत किसी भी दल को समर्थन करने से मना कर रहे हैं और एक तरफ उनके मंडल महामंत्री खुले मंच से गठबंधन को समर्थन का ऐलान कर रहे हैं। बड़ा सवाल हैं कि क्या मंडल महामंत्री अपने उच्च पदाधिकारियों से अलग चल रहे हैं या फिर अंदर ही कोई खिचड़ी पक रही है।।
विशाल प्रजापति
मुज़फ्फरनगर

