Loading

बीस सुत्री मांगो को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने दिया एक दिवसीय धरना

Share this post:-

अमरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अम्बेडकर भवन के परिसर में सोमवार के दिन बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले अमरपुर प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बीस सुत्री मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता आंगनबाड़ी सेविका संघ की प्रखंड अध्यक्षा श्वेता कुमारी ने किया। बैठक में उपस्थित आंगनबाड़ी सेविकाओं को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्षा ने कहा कि आज बिहार सरकार हम आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ दोहरी निती का प्रयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि आज हम आंगनबाड़ी सेविकाये आठ घंटे की ड्युटी कर नौनिहालों को शिक्षित करने का कार्य कर रहे हैं लेकिन हम सेविकाओं को मानदेय के रूप में क्या मिलता है? मौके पर प्रखंड अध्यक्षा ने बताया कि हमारी लंबित मांगो की पुर्ति के लिए आगामी 08 मार्च को सभी जिलों के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना, प्रदर्शन, 25 मार्च को बिहार विधान सभा के समक्ष विशाल प्रदर्शन,26 मार्च से 29 मार्च तक विधानसभा गेट के समक्ष विशाल धरना, 28 एवं 29 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को बंद रखा जायेगा। मौके पर प्रखंड अध्यक्षा ने आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए ग्रेड सी तथा ग्रेड डी में समायोजित करने,जब तक सरकारी कर्मचारी का दर्जा प्राप्त नहीं हो जाता तब तक सेविकाओं को 24 हजार एवं सहायिकाओं को 18 हजार प्रतिमाह मानदेय देने समेत बीस सुत्री मांगो का एक ज्ञापन बीडीओ तथा सीडीपीओ को सौंपा। धरना कार्यक्रम में सचिव पुनम रानी दास, रूपांजली कुमारी, अनीता कुमारी, नुतन मिश्रा, संजीदा खातुन, संतोषी देवी, सबीहा खातुन, गीता कुमारी, मंजु देवी समेत प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका उपस्थित थे।

Related Posts -