Loading

बीजेपी प्रत्याशी को सेकडों लोगों ने दिया समर्थन

Share this post:-

मुज़फ्फरनगर उत्तर प्रदेश में 2022 का चुनाव की तारीख जैसे ही नजदीक आ रही है वही चरथावल विधानसभा से सपना कश्यप भाजपा प्रत्याशी को सैकड़ों लोगों ने मुस्लिम लोगों ने दीया समर्थन कहा कि सपा छोड़कर हम भाजपा में हुए शामिल सपना कश्यप ने फूल माला पहनाकर पटका पहनाकर उनका किया जोरदार स्वागत मुस्लिम लोगों में भारी उत्साह भाजपा में जाने के बाद दिखाई दिया नारेबाजी कर सपना कश्यप को भारी वोटों से जिताने की कही बात ।

Related Posts -