Loading

बिहार पुलिस दिवस के मौके पर पुलिस के द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकाला गया

Share this post:-

भागलपुर-बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर भागलपुर पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के द्वारा पुलिस मुख्यालय के आदेश के आलोक में आज कार्यालय परिसर में जन- सहभागिता मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य भागलपुर जिले के प्रत्येक थानों के प्रत्येक वार्ड वा गांव में जाकर जनता और पुलिस के बीच के संबंध को मजबूत बनाना है।बिहार पुलिस दिवस के मौके पर पुलिस लाइन से मोटरसाइकिल रैली निकाला गया है। बिहार पुलिस दिवस के कार्यक्रम में डीआईजी विवेकानंद ने बताया कि 20 फरवरी से 26 फरवरी तक जन सह -भागिता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।पब्लिक को समझाया जाएगा और ग्रामीण क्षेत्रों में हमारी पुलिस जाकर ग्रामीणों को समझाएंगे कि थाना में समस्या प्रतिदिन सुनी जा रही है और सुनी जाएगी। डायल 112 का सेवा उपलब्ध है । 112 पर कॉल करेंगे तो किसी भी प्रकार का कोई भी अपराधिक मामले की स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जाएगी और सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। महिला हेल्पडेस्क की स्थापना भी की गई है। साथ ही डीआईजी विवेकानंद ने बताया कि ब्लड डोनेशन का भी कैंप लगाया गया है । साथ ही प्रत्येक दिन सभी थानों में जमीन विवाद का बैठक आयोजित की जा रही है ।जिसमें थाना अध्यक्ष और अंचलाधिकारी भाग लेंगे । भूमि विवाद से कोई भी समस्या हो तो वह थाना पर जाएं , या फिर f.i.r. करें ।

Related Posts -