Loading

बिहार पंचायत चुनाव के सबसे युवा प्रखंड प्रमुख(22Y) बने रजनीश कुमार

Share this post:-

बिहार पंचायत चुनाव के सबसे युवा प्रखंड प्रमुख(22Y) बने पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा कोठी प्रमुख रजनीश कुमार ने आज अपने कार्यालय में पदभार ग्रहण किया । इस कार्यक्रम के मौके पर बिहार सरकार के गन्ना युद्योग व् विधि मंत्री प्रमोद कुमार भी पहुचे थे ।
भव्य मंत्रोचार और द्वीप प्रज्वित कर मंत्री प्रमोद कुमार के द्वारा फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया।इस मौके पर प्रमुख के साथ साथ उप प्रमुख , प्रखंड विकास पदाधिकारी , सर्किल ऑफिसर , सहिंत सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।
वही मंत्री प्रमोद कुमार और युवा प्रमुख दोनों एक दूसरे को बुके देकर स्वगत किया ।
आपको बतादे की इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि जनता के विकास के लिये सरकार द्वारा कई तरह की योजनाए जैसे सात निश्चय 1 व 2 और केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे जल जीवन हरियाली योजना को धरातल पर उतारने और जनता के बीच पहुचाने में जन प्रतिनिधियों की अहम् भूमिका होती है और ऐसे में इन योजनाओ को जनता तक बेहतर तरीके से पहुचाया जाएग ऐसी उमीद की जा रही है ।

वही आपको बतादे की रजनीश कुमार बिहार के सबसे कम उम्र के प्रमुख के रूप में चुने गए है ऐसे में कहा जाए तो इनकी उम्र कम व जिम्मेवारी बड़ी है ,हलाकि इन्होंने दावा किया कि इनके द्वारा बेहतर कार्य किया जएगा साथ साथ जनता के सभी समस्याओं का निवारण होगा ।

Related Posts -