Loading

बांग्लादेश के उच्चायुक्त ने प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष का किया दीदार, कहा शिक्षा में नालंदा का पूर्व से स्थान

Share this post:-

बांग्लादेश के उच्चायुक्त मोहम्मद इमरान अपने परिवार के साथ एक दिवसीय दौरे पर नालंदा पहुँचे। जहां उन्होंने प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष का अवलोकन किया। उच्चायुक्त के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। उच्चायुक्त अपने पूरे परिवार के साथ खंडहर का भ्रमण किया। जिसके बाद आगे सड़क मार्ग से राजगीर के लिए रवाना हो गए।

इस मौके पर उच्चायुक्त मोहम्मद ईमरान ने बताया कि वे नालन्दा आकर काफी खुशी महसूस कर रहे। खंडहर जब इतना खूबसूरत है तो उस जमाने में जब यह संचालित होता होगा तो कितना खूबसूरत दिखता होगा। नालन्दा विश्वविद्यालय में विश्व भर के छात्र ज्ञान की प्राप्ति के लिए आते थे।

इस मौके पर नालंदा,सिलाव और राजगीर थाना के पुलिस बांग्लादेश के उपायुक्त मोहम्मद इमरान की सुरक्षा में पूरी तरह से मुस्तैद रही।

Related Posts -