Loading

बदमाशों ने की चोरी की कोशिश चौकिदार ने की नाकाम

Share this post:-

एक बड़ी खबर मोतिहारीं से सामने आई है जहाँ मार्केट में चौकीदार की तत्परता के कारण एक बड़ी लूट कि घटना को होने से बचा लिया गया है । हालाकी की इसमे दुखद खबर ये भी है कि  लूट कि घटना को अंजाम देने आए लूटेरो ने गोली मार चौकीदार व एक अन्य को घायल कर दिया है । फ़िलहाल अभी घायल चौकीदार का इलाज शहर के एक निजी नर्सिंगहोम में चल रहा है । 

पूरा मामला जिले के हरसिद्धि थाना छेत्र के गायघाट चौक कि है जहाँ देर रात्रि कुछ हथियारबंद अपराधी पहुच एक बर्तन व ज्वेलरी  के दुकान में डका डालने का प्रयास कर रहे थे इसी बीच रात्रि प्रहरी के रूप में तैनात चौकीदार शिव कुमार भगत को इसकी भनक लगी इसी बीच एक स्थानीय व्यक्ति रामनरेश सिंह भी मौके पर पहुचे  जिसके बाद चौकीदार ने और स्थानीय व्यक्ति ने अपने साहस का परिचय दिया और अपराधियों को खदेड़ने लगे इस बीच लोगो को इक्कठा होते देख अपराधी भागने लगे  बिच जब दोनों ने अपराधियो को पकड़ना चाहा तभी अपराधियो ने फायरिंग शुरू कर दिया जिसमें चौकीदार और स्थनीय व्यक्ति दोनों घ्याल हो गए । इस बीच अपराधी भी मौके से भागने में सफल रहे । 

इस घटना में घ्याल चौकीदार को मोतिहारीं के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है । वही मामले कि जानकारी मिलते ही एसपी डॉ कुमार आशीष चौकीदार से मिलने पहुचे और हाल जाना साथ ही एसपी ने चौकीदार को सहयोग राशि के रूप में 5 हजार रुपए दिए साथ ही कहा कि अपराधियों को चिन्हित कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

Related Posts -