Loading

बगहा में अब नही होगा अतिक्रमण

Share this post:-

बगहा नगर परिषद कार्यालय भवन के घेराबंदी का कार्य शुरू हो गया है। सभापति और उपसभापति जितेंद्र राव की देखरेख में कार्य को आरंभ कराया गया है। इस संबंध मे बगहा नगर परिषद के सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम ने बताया कि नप कार्यालय निर्माण के बाद से ही चहारदीवारी नहीं रहने से भूमि अतिक्रमण के साथ ही नप के उपकरण, वाहन आदि की चोरी होने की संभावना बनी रहती थी। इसे देखते हुए नप प्रबंधन ने घेराबंदी का निर्णय लिया है। विभाग द्वारा करीब 20 लाख की लागत से काम कराया जा रहा है। निर्माण शुरू होने के मौके पर सभापति  सहित नप के कर्मी मौजूद थे। श्री आलम ने बताया कि निर्माण निर्धारित समय के अंदर पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाएगा।

Related Posts -