Loading

प्रियंका और निक के घर गूंजी किलकारियां

Share this post:-

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के घर नन्हा सदस्य आ गया है. प्रियंका और निक माता-पिता बन गए हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपने घर नन्हा सदस्य आने की जानकारी दी है. निक और प्रियंका सेरोगेसी के जरिए पेरेंट्स बने हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक इस बात की जानकारी नहीं दी है कि बेटा हुआ है या बेटी. प्रियंका ने मां बनने की खुशी जगजाहिर कर दी है. जिसके बाद से सेलेब्स उन्हें सोशल मीडिया पर बधाइयां दे रहे हैं.

प्रियंका और निक ने साथ में सोशल मीडिया पर बच्चे के जन्म की जानकारी दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा -हमे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है हम सेरोगेसी से पेरेंट्स बन गए हैं. इस स्पेशल समय में हम आपसे प्राइवेसी की उम्मीद करते हैं क्योंकि हमे अपनी फैमिली पर फोकस करना है. आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. प्रियंका ने ये पोस्ट शेयर करते निक को टैग किया और एक हार्ट इमोजी पोस्ट की.जैसे ही प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपने पेरेंट्स बनने की जानकारी दी उसके बाद से सेलेब्स ने उन्हे बधाई देना शुरू कर दिया. हुमा कुरैशी ने कमेंट किया- ये शानदार है. प्रियंका, निक मुबारक हो. वहीं पूजा हेगड़े ने लिखा- मुबारक हो. ढेर सारा प्यार. प्रियंका के इस पोस्ट को 14 लाख लोग लाइक कर चुके हैं.


आपको बता दें प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस दिसंबर 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे. प्रियंका और निक की शादी राजस्थान के उम्मेद भवन पैलेस में हुई थी. शादी के फंक्शन तीन दिन तक चले थे. जिसमें हिंदू और क्रिश्चियन दोनों रीति-रिवाजों से प्रियंका और निक ने शादी की थी. प्रियंका और निक की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. बीते साल प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पति का सरनेम हटा दिया था जिसके बाद से निक और उनके रिश्ते में अनबन की खबरें सामने आने लगी थीं. ऐसे में बच्चे के जन्म के बाद इन सभी अटकलबाजियों पर विराम लग गया है.

Related Posts -