Loading

प्यार में पागल युवक ने दी जान

Share this post:-

औरंगाबाद में अपनी ही रिश्तेदार मामानी के प्यार में पागल युवक ने तालाब में कूदकर जान दे दी है। इस घटना से सब हैरान हैं। जानकारी के मुताबिक जसोइया मोड़ के पास स्थित तालाब में युवक ने अपनी जान दी है। युवक की अपनी ही मामानी से अवैध संबंध थे। जिसके कारण उसने तालाब में कूदकर अपनी जान दे दी। इधर मृतक के परिजनों को जब इसकी सूचना मिली तो वह भागे भागे घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक युवक के मामी को इस मौत का जिम्मेवार ठहराया। वहीं मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मृतक के मामी को गिरफ्तार कर अस्प्ताल ले गए। जहां लगभग सौ की संख्या में पहुंचे मृतक के परिजनों ने पुलिस के पास ही महिला की धुलाई कर दी जिसे काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने बचाया। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के अदरी नदी के किनारे स्थित डोम टोली निवासी राजा डोम के रूप में की गयी है। परिजनों ने बताया कि मृतक का अवैध संबंध अपनी मामी के साथ था और आज उसने इसे अपने घर बुलाया लेकिन इस दौरान न जाने दोनों के बीच क्या हुआ कि युवक ने वहां से निकल कर तालाब में छलांग लगाकर जान दे दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Related Posts -