Loading

पुलिस ने छापेमारी के दौरान लाखों की नगदी और 100 से ज्यादा मोबाइल किये बरामद

Share this post:-

पूर्वी चम्पारण जिले के झरौखर थाना क्षेत्र के अठमोहान गाँव मे मेराज अंसारी के घर मे छापेमारी कर पुलिस ने करीव 30लाख रुपये मुल्य कि 114 पीस मोबाइल सेट बरामद कर लिया है ।मौके पर तीन कुख्यात शटरतोड़ चोर को भी गिरफ्तार किया गया है । पिछले 15 जनवरी को उड़ीसा के बालंगीर जिला अन्तर्गत जिला मुख्यालय के टाउन थाना क्षेत्र स्थित पाँपलर मोबाइल शोरूम का शटरतोड़ कर मोबाईल की चोरी कर ली गई थी ।शटरतोड़ चोरो ने करीव 3बजे सुवह शोरुम मे घुसकर करीब 50लाख रुपये मुल्य के 178 पीस ओप्पो व रीयलमी कंपनियों के एंड्रॉयड मोबाईल चरी कर ली थी ।सी सी टीवी फुटेज के आघार पर तहकीकात करती उड़ीसा पुलिस घोड़ासहन पहुंची ।घोड़ासहन पुलिस के सहयोग से अठमोहान गाँव के मेराज अंसारी के घर मे छापेमारी की मेराज के घर मे छुपा कर रखे गये 114पीस मोबाईल सेट को जब्त कर लिया ।मौके पर मेरज अंसारी और उसके भाई कौसर अंसारी व कन्हैया नामके शटरकटवा को गिरफ्तार कर लिया । कन्हैया कुमार रोहतास जिले के डेहरी ओन सोन जिले के रुद्रपुरवा ग्राम के बाबू लाल प्रसाद का बताया गया है । सभी गिरफ्तार शटरकटवा को पूलिस आवश्यक कार्यवाई के बाद अपने साथ उड़ीसा लेकर चली गयी ।

Related Posts -