Loading

पिता की डांट से भागा नाबालिग पुत्र, पैसा खत्म होने के बाद वापस लौटा घर

Share this post:-

पुलिस ने भी लिया राहत की सांस, अपहरण होने की थी आशंका।

गया शहर के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव के रहने वाले बालेश्वर प्रसाद के 11 वर्षीय पुत्र विकास कुमार पिछले 8 फरवरी से लापता था वहीं परिजनों ने मगध मेडिकल थाने में भी एक मामला दर्ज कराया गया था, लेकिन वह बीती रात खुद घर वापस लौट गया,जिसके बाद परिजनों ने विकास कुमार को मगध मेडिकल थाना लाया।

इस संदर्भ में डीएसपी पीएन साहू ने बताया कि यह लड़का अपने पिता के दांत से घर से भाग गया था और भागने के दौरान वह अपनी दुकान से ₹500 ले गया था और यहां से ट्रेन से पटना चला गया, और काम की तलाश करने लगे,लेकिन जब कोई काम नहीं मिला और उसके पास पैसे खत्म हो गए तो वह घर वापस लौट गया, पिता के द्वारा पढ़ाई के लिए बोला जाता था नहीं पढ़ने पर उसके पिता ने उसे डांट दिया था जिसके बाद वह घर से भाग गया था।

Related Posts -