Loading

पिता की मौत पर न्याय के लिए गुहार लगा रहा बेटा

Share this post:-

मामला बांका जिले का है जहां एक पुलिस प्रसाशन हवलदार चमरू मांझी का ट्रैक्टर दुर्घटना में मौत हो गई, वहीं उसके पुत्र तनोज कुमार का कहना है कि साजिश कर मेरे पिताजी की हत्या कर, दुर्घटना का रूप दिया गया है। और मेरे पिताजी दो शादी किए हुए थे मेरी पहली माँ उत्तमा देवी जो कि बांका में रहती है। और दूसरी पत्नी सुलोचना देवी का मैं पुत्र हूं।

Related Posts -