Loading

पंचायत को नशा मुक्त बनाने के लिए दिलायी शपथ

Share this post:-

एक मामले में कानून की नजर में फरार चल रहे मुखिया को आज पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी. मामला मोकामा प्रखंड की मरांची उत्तरी पंचायत का है. पंचायत चुनाव के दिन दो पक्षों में खूनी लडाई की घटना में मुखिया गौरव कुमार अभी तक फरार है, मगर पुलिस की कथित चौकसी को धत्ता बताते हुए मुखिया ने खुले आम शपथ ग्रहण किया और पंचायत को नशा मुक्त बनाने का भी संकल्प लिया.

Related Posts -