Loading

नगर परिषद बिहट कार्यालय के समक्ष 11 सूत्री मांगों को लेकर धरना

Share this post:-

बरौनी:-नगर परिषद बिहट कार्यालय के समक्ष 11 सूत्री मांगों को लेकर धरना पर बैठे सफाई कर्मी इस बीच बैठे …निवर्तमान डिप्टी चेयरमैन एवं नगर परिषद बिहट के भावी चेयरमैन धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा इतिहास गवाह है हमेशा दलित महादलित पिछड़ों अकलियत ओं का ही हक को मारा जाता है कार्यालय से लेकर राज्य तक अपने अधिकार से और अपनी मांग से वंचित रखा जाता है उन्होंने कहा आप की मांग जायज है आपकी 11 सूत्री मांग को हम जिला से लेके बिहार सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे

Related Posts -