Loading

तीसरे चरण की 59 सीटों पर खत्म हुई वोटिंग

Share this post:-

यूपी में आज विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मतदान हो रहा है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है जो शाम 6 बजे तक चलेगी। तीसरे चरण के लिये कुल वोटरों की संख्या 2.15 करोड़ जिसमें पुरुष वोटर 1,16,12,010 और महिला वोटर 99,62,324 है. 59 सीटों पर होने वाले मतदान के लिये कुल 627 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 531 पुरूष प्रत्याशी और 96 महिला प्रत्याशी हैं.

Related Posts -