Loading

जनता दरबार में सात मामलों का किया गया ऑन द स्पॉट निपटारा

Share this post:-

अमरपुर थाना परिसर में शनिवार के दिन प्रभारी सीओ प्रशांत कुमार झा एवं थानाध्यक्ष मु सफदर अली के नेतृत्व में जमीन विवाद की निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में जमीन विवाद को लेकर अमरपुर के खेमीचक, लौंगांय समेत अन्य पंचायत से नौ आवेदन प्राप्त हुआ। सभी आवेदनों का सीओ ने बारिकी से अवलोकन करते हुए दो आवेदन का ऑन द स्पॉट निपटारा कर दिया साथ ही पिछले शनिवार के दिन प्राप्त आवेदनों के आलोक में दोनो पक्षो के द्वारा दिखाये गये दस्तावेजों का अवलोकन करते हुए पांच मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा कर दिया गया। शनिवार के दिन बचे सात आवेदन के आलोक में मौजूद अंचल कर्मी को विपक्षी पार्टी को अगले शनिवार के दिन जनता दरबार में उपस्थित होने के लिए नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया। मौके पर सीओ ने बताया कि प्रत्येक शनिवार के दिन थाना परिसर में जमीन विवाद का निपटारे के लिए जनता दरबार का आयोजन किया जाता है जिसमें जमीन विवाद का शत प्रतिशत सुनवाई होती है। उन्होंने आम लोगों से जनता दरबार में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील किया ताकि क्षेत्र में विधि व्यवस्था शांतिपूर्ण रह सके ।

Related Posts -