Loading

गया- घर में लगी आग,झुलसने से एक बच्चा की हुई मौत

Share this post:-

गया ज़िला के इमामगंज प्रखंड के नगर पंचायत अंतर्गत भगहर गांव में देर रात्रि में बृजेश भुईयां के घर में अचानक लगी आग। अगलगी में बृजेश भुईयां के 8 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार की झुलसने से हुई मौत। जिसमें पूरा घर जलकर हुआ राख। पीड़ित ब्रजेश भुइयाँ ने आग लगने का कारण बताया के गांव के ही एक युवक आरोप लगाया है के सर्कस देखने के दौरान झड़प हुआ था,वे हमें धमकी देते हुए सर्कस से लौटने से पहले ही आग लगा दिया। हलांकि की इमामगंज पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जाँच पड़ताल कर रही है। मौके पर पीड़ित परिवार से मिले भाजपा नेता अवधेश प्रसाद ने तत्काल आर्थिक मदद करने की बात कही।

Related Posts -