Loading

क्षत्रिय समाज ने महराणा प्रताप और नेताजी सुभाषचंद्र कि मनाई पुण्यतिथि

Share this post:-

पूर्वी चम्पारण जिले के घोड़ासहन प्रखंड क्षेत्र के क्षत्रिय समाज के लोगो ने घोड़ासहन गैस गोदाम के निकट नेताजी सुभाषचंद्र बोस और महराणा प्रताप का पुण्यतिथि संयुक्त रूप से मनाया ।पुण्यतिथि के अवसर पर दोनो महान विभुति के जीवन पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला और माल्यार्पण किया। ढाका विघान सभा के पुर्व प्रत्याशी सह जाप प्रवक्ता अभिजीत सिंह ने युवाओं से आह्वान किया कि इन महान विभूति के जीवन से शिक्षा लेकर उनके द्वारा बताऐ गये राह पर चल कर जीवन मे उनके समान साहसी पराक्रमी और देश भक्त बने तब इन महापुरुषों का सपना सकार होगा ।

Related Posts -