Loading

कम वोटिंग से यूपी चुनाव की शुरुआत, पहले चरण में 60.17 फीसदी मतदान, टॉप पर कैराना

Share this post:-

. उत्तर प्रदेश में 58 विधानसभा सीटों पर बृहस्पतिवार को वोटिंग संपन्न हो गई. पहले चरण में वोटिंग प्रतिशत 60.17 रहा जो बीते विधानसभा चुनाव के मुकाबले कम है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में करीब 63 फीसदी वोटिंग हुई थी. 58 सीटों में से 12 सीटों को चुनाव आयोग ने संवेदनशील घोषित किया था और कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ.

आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शामली में 69.42%, मुजफ्फरनगर में 65.34%, बागपत में 61.35%, बुलंदशहर में 60.52%, मेरठ में 60.91%, अलीगढ़ में 60.49% वोटिंग हुई. 54.77 प्रतिशत के साथ सबसे कम वोटिंग गाजियाबद जिले में हुई. सबसे ज्यादा वोटिंग शामली जिले में हुई है. इसी जिले में कैराना विधानसभा सीट आती है जहां पर सपा प्रत्याशी को लेकर काफी विवाद हुआ है.
सभी जगहों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चली. कोविड-19 महामारी के कारण निर्वाचन आयोग ने वोटिंग के टाइम को एक घंटा बढ़ाने का फैसला किया था. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराया गया है और कहीं से किसी भी तरह की अप्रिय घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं मिली.

सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय सुरक्षा बलों की कुल 796 कंपनियां तैनात की गई थीं. कुल 724 कंपनियों को बूथ सुरक्षा की ड्यूटी पर तो 15 कंपनियों को स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा पर तैनात किया गया. इसके अलावा कानून-व्यवस्था की निगरानी के लिए 66 कंपनियां तैनात की गईं. 5 कंपनी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की सुरक्षा में तैनात थीं.

Related Posts -